23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री पर फूटा बाढ़ पीड़ितो का गुस्सा लगाए मुर्दाबाद के नारे

बाढ़ के बाद आक्रोश उफान पर, मंत्री नरेंद्र तोमर को जमकर सुनाई खरी-खोटी।

2 min read
Google source verification
sheopur_narendra_tomar.jpg

श्योपुर. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को शहर में बाढ़ पीडितों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें पुलिस सुरक्षा में निकलना पड़ा। पुल दरवाजे से लेकर गोलम्बर तक मंत्री की सुरक्षा में एसपी संपत उपाध्याय और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घेरा बनाकर चले। काफिले के साथ चल रही गाड़ियों पर लोगों ने कीचड फेंका। वहीं मुर्दाबाद के नारे लगाए और खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ेंः चंबल-सिंध में अवैध खनन से प्रभावित हुआ नदी का प्रवाह

लोगों ने मंत्री से कहा कि कलेक्टर को हटाओ, उसकी वजह से हमारा यह हाल हो गया। यहां से तोमर का काफिला आगे बढ़ा ही था कि लोगों ने एक बार फिर गाड़ी रोक ली और कहा कि अब यहां क्यों आए हो, हम तो बर्बाद हो गए। आक्रोशित महिलाएं भी केन्द्रीय मंत्री की गाडी के सामने आ गईं। महिलाओं ने कहा कि अब क्या लेने यहां आए हो। वापस चले जाओ। ऐसे ही शहर के वार्ड 10 के इलाके में चंबल नहर किनारे नगर पालिका कर्मियों द्वारा मृत जानवर फेंके जाने और बदबू से परेशान वार्ड के लोगों ने शनिवार को श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। बाढ़ में अपना सबकुछ गंवाने वाले पीड़ितों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों और नेताओं पर फूट रहा है।

ये भी पढ़ेंः भेड़ाघाट की खूबसूरती पर चली जेसीबी

नेशनल हाईवे बहा, 187 ग्रामीणों एयरलिफ्ट
प्रदेश में बाद-बारिश का दौर जारी है। अब अशोकनगर जिले में तबाही का मंजर सामने आया है। यहां के 20 गांवों में 5585 कच्चे घर अनाज और गहस्थी का सामान मलवे में मिल गए। करीब 25 हजार हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई। कैथन नदी के उफान से अतरेजी और घाटमूरिया के बीच नेशनल हाईवे का 10 फीट लंबा हिस्सा यह गया। एक किमी हिस्से की सड़क का आधा हिस्सा उखड़कर बह गया। पुल का सलैब उखड गया। नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है। रास्ते पर पुलिस तैनात है।

ये भी पढ़ेंः अन्न उत्सव: पीएम से बात करेंगे मड़िया के पांच हितग्राही

गुना में पार्वती नदी की दो धाराओं के बीच बमौरी के सोडा गांव में फंसे साढ़े तीन सौ लोगों की जान बचाने के लिए शनिवार को रेस्क्यू चला। वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए 187 लोगों को छह खेप में सुरक्षित निकाला गया। बाकी लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफकी टीमों ने बचाया |

ये भी पढ़ेंः यूनेस्को विश्व धरोहरः भेड़ाघाट के मार्बल पार्क में रोका काम


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग